सोमवार, 13 अक्तूबर 2014

कुछ मुक्तक - 7

कहकहे भी कमाल करते हैँ
आँसुओं से सवाल करते हैं।
ज़ब रोते हैं तन्हा हम
हँसा-हँसा कर बुरा हाल करते हैं।
कहकहे भी कमाल करते हैँ


रूक रूक कर चलना, इक अदा बन गई।
कहते थे मय जिसको, वही सजा बन गई॥
नींद आती है हर रोज, जाने ही कितने बार।
पर आँखों को आजकल फ़ुर्सत कहाँ है॥

18 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत खूब ... इस अदा के ही तो मारे हैं सब ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रोत्साहन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिगंबर जी।

      हटाएं
  2. बुरा / फुर्सत सही कर लें टंकण की गलतियाँ हैं ।

    बहुत सुंदर :)

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यवाद जोशी जी। आपके द्वारा बताए गलतियों में सुधार कर दिया हूँ।

      हटाएं
  3. स्थान देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद शास्त्री जी।

    जवाब देंहटाएं
  4. उत्तर
    1. प्रोत्साहन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद पाण्डेय जी।

      हटाएं
  5. कहकहे भी कमाल करते हैँ
    आँसुओं से सवाल करते हैं।
    ...बहुत खूब!

    जवाब देंहटाएं
  6. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं