शनिवार, 4 अक्तूबर 2014

जीने की लत

जीने की लत
जो हमने है पाली
जीने की लत……….

जीता हूँ दिल पर
बोझ लिए अब
रात अंधेरी
है काटे हरदम।
जब बोझिल
कुछ कदम बढाऊँ
राह मुझे छोड़े जाती है॥
जीने की लत……….

इक पल
मुझको चैन मिले जो
नज़र कुछ आती हैं।
कुछ चुप रहतीं हैं
कुछ कहतीं
फ़िर हाथ पकड़कर
जाने कहाँ


जीने की लत……….

19 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत-बहुत धन्यवाद कुलदीप जी।

    जवाब देंहटाएं
  2. जीना सिर्फ अपने लिए ही नहीं , अपनों के लिए भी जीना पड़ता है ..
    बहुत बढ़िया ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी सहमत हूँ कि इन्सान को अपने लिए ही नहीं बल्कि अपनों के लिए जीना पड़ता है। या फिर कहें तो बहुत हद इन्सान अपनों के लिए ही जीता है।

      हटाएं
  3. बहुत सुंदर मन को छूने वाली -----------
    धन्यबद,

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रोत्साहन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद सूबेदार जी

      हटाएं
  4. बहुत सुन्‍दर भावों को शब्‍दों में समेट कर रोचक शैली में प्रस्‍तुत करने का आपका ये अंदाज बहुत अच्‍छा लगा,

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद संजय जी। प्रयास किया है और पसन्द आया तो मेरे लिए हर्ष की बात है

      हटाएं
  5. जीने की लत कई मुकाम पाने की कोशिश जिन्दा रखती है ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी सच कहा आपने कि ये जीने की लत ही आपको नई नई दुनिया और मंजिलें दिखाती है।

      हटाएं