शनिवार, 17 जुलाई 2021

प्रतीक्षा - कुबेरनाथ राय

मन की धूप
कब की भटक गई अनजान गलियों में
मन का हाहाकार स्तब्ध
भीतर-भीतर कंठ दाब दिया

बाहर यह अशोक फूला है
बाहर दूर्वा का मुकुट पहन राह मुसकराती है
पर मैं खड़ा रहा
निहारते तुम्हारी बाट
जैसे कवि था खड़ा
उज्जयिनी के जन-मार्ग पर
किसी मालविका की प्रतीक्षा में
जैसे विधि था प्रतीक्षारत
नील नाभि पर
किसी के नयन पलक खुलने की चाह में
मैं खड़ा रहा वैसे ही
भीतर अपने को तराशता रहा
रचता रहा युगनद्ध मूर्ति
और बाहर शून्यपथ, शून्यनेत्र
तुमको पुकारते रहे।
-------------
कुबेरनाथ राय




1 टिप्पणी:

  1. While it's enjoyable to play casino games at no cost, 코인카지노 these trying to win money must invest their hard-earned funds. Over 500 casino games are discovered too, a lot of which can be found to cellular players. 20+ software program suppliers ship such games, Microgaming, Play’n GO and Pragmatic Play. MegaPari additionally excels when it comes to of|in relation to} cryptocurrency payments, with Bitcoin, Zcash and Ethereum being accepted. In order to cater for novices, lots of the best online casino websites provide free to play games.

    जवाब देंहटाएं