वो कत्ल करने से पहले मेरा नाम पूछते हैं
नाम में छुपी हुई कोई पहचान पूछते हैं।
शायद यूँ करके ही ये दुनिया कायम है
जलाकर घर मेरा वो मेरे अरमान पूछते हैं।
तबीयत उनकी यूँ करके ही उछलती है
जब आँसू मेरे होने का मुकाम पूछते हैं।
ऐसा नहीं कि दुनिया में और कोई रंग नहीं
पर कूँचें मेरी हाथों की दुकान पूछते हैं।
हर बार कहता हूँ बस रहने दो अब नहीं
पर भीड़ में आकर वही फिर नाम पूछते हैं।
---------------------
राजीव उपाध्यायनाम में छुपी हुई कोई पहचान पूछते हैं।
शायद यूँ करके ही ये दुनिया कायम है
जलाकर घर मेरा वो मेरे अरमान पूछते हैं।
तबीयत उनकी यूँ करके ही उछलती है
जब आँसू मेरे होने का मुकाम पूछते हैं।
ऐसा नहीं कि दुनिया में और कोई रंग नहीं
पर कूँचें मेरी हाथों की दुकान पूछते हैं।
हर बार कहता हूँ बस रहने दो अब नहीं
पर भीड़ में आकर वही फिर नाम पूछते हैं।
---------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें