वैसे तो कुछ शेर पेश-ए-खिदमत हैं पर ये शेर ही हैं ऐसा कह ना नहीं सकता क्योंकि दहाड़ते हुये इन्हें आज तलक नहीं देखा।
--------------
ग़लफ़त में ना रहिए हुज़ूर, ग़लफ़त गला देगी आपको।
तब मुक़्द्दर भी ना करेगा इनायत, शराफ़त के मुद्द्तों से।।
--------------
कहकहे भी कमाल करते हैँ, आँसुओं से सवाल करते हैं।
तन्हा रोते हैं ज़ब हम, हँसा-हँसा कर बूरा हाल करते हैं।।
कहकहे भी कमाल करते हैँ, आँसुओं से सवाल करते हैं।
जवाब देंहटाएंधन्यवाद राकेश जी।
हटाएं